Do not Drink Water after Cucumber: जाने क्यों खीरा खाने के बाद नहीं पीना चाहिए पानी | Boldsky

2018-07-02 4

Cucumber is a staple food in summers in India. Every household use cucumber in salad. But some experts believe that we should not drink water after eating cucumber. Watch this video to find out why we should not drink water after having cucumber in any form in our diet.


गर्मियों में डाइट में खीरा शामिल करने की सलाह दी जाती हैं. इसके अलावा गर्मियों में शरीर में पानी की कमी को पूरा करने के लिए भी अधिक पानी पीना चाहिए. फिर भी, कुछ विशेषज्ञ खीरा खाने के बाद पानी न पीने की सलाह देते हैं. यह भी व्यापक रूप से माना जाता है कि खीरे के साथ या उसके बाद पीने पीने से बॉडी का पीएच लेवल डिस्‍टर्ब हो सकता है.